मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी देते हुए बताया कि आगामी 5 दिनों तक देश के कम से कम 7 राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) का खतरा रहेगा. जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में लगातार तापमान बढ़ने की जानकारी दी है. मौसम विभाग के ट्वीट में कहा गया है कि तेज तापमान के कारण लू-लपट चलेगी. ऐसे में लोग दोपहर की तेज धूप में जाने से बचें. मौसम विभाग ने बताया कि मेघालय में मंगलवार को तेज बारिश होने या कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पूर्व भारत के मेघालय और उसके आसपास के इलाकों में मौसम खुशगवार बना रहेगा. यहां अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश होगी. इसके अलावा 5 से 8 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम में तेज बारिश होने की आशा है. मौसम में बदलाव के कारण बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम में तेज हवाएं चलेंगी और इसमें हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे रह सकती है. इधर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका की ओर वाले तटों पर नौका आदि की गतिविधि न हों
उन्होंने खासतौर पर 9 अप्रैल को मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी मौसम खराब रहने की आशंका है. यहां भी तेज गति से हवाओं के चलने, बारिश होने की आशंका है. मौसम के प्रतिकूल होने के कारण तटवर्ती इलाकों पर नजर रखी जा रही है.
एनसीआर रीजन में भी होगा असर
मौसम विभाग का कहना है कि नेशनल कैपिटल रीजन ( एनसीआर) में भी हीट वेव बनी रहेगी और इसके प्रकोप से दिल्ली और उससे सटे इलाके में पारा 40 डिग्री तक पहुंचेगा. आने वाले बुधवार और अन्य दिनों में भी पारा 40 या उससे भी ऊपर जा सकता है. गुजरात, राजस्थान में भी तापमान बढ़ रहा है और यहां पारा 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है.