नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में अभी हाल ही में बढ़ोतरी की थी. डीए (DA) को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है. अब केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जल्द ही एक और तोहफा दे सकती है. यानी उनके वेतन में और इजाफा किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार की तरफ से इसी महीने कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिए जाने की उम्मीद है. महंगाई भत्ते के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) समेत अन्य भत्तों को बढ़ाने का फैसला सरकार जल्दी ही कर सकती है.
एचआरए में वृद्धि की उम्मीद
डीए बढ़ने के बाद एचआरए में भी बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ गई है. इससे पहले एचआरए में पिछले साल जुलाई में बढ़ोतरी हुई थी. तब डीए को भी 25 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था. अब जब डीए बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है एचआरए में भी संशोधन हो सकता है
कितना बढ़ने की है उम्मीद
सरकारी कर्मचारियों के लिए एचआरए उस शहर की श्रेणी से निर्धारित होता है जहां वे काम करते हैं. शहरों के लिए X, Y और Z तीन श्रेणियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि X श्रेणी के शहरों में रहने या काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के एचआरए (HRA) में डीए की तरह ही 3 फीसदी तक की वृद्धि संभावित है. फिलहाल इन शहरों के कर्मचारियों को मूल वेतन का 27 फीसदी एचआरए मिलता है.