Home राष्ट्रीय अपने फेवरेट प्रोग्राम परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से मिले PM मोदी,...

अपने फेवरेट प्रोग्राम परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से मिले PM मोदी, बोले- एग्जाम को बना दें त्योहार

27
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टडियम में हज़ारों की संख्या में छात्र पहुंचे. खास बात ये रही कि देश के अलग-अलग कोने से छात्रों को सवाल पूछने का भी मौका मिला.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये उनका बड़ा ही प्रिय कार्यक्रम है. उन्होंने अफसोस जताया कि कोरोना के कारण वो उनसे नहीं मिल पाए. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है

पीएम ने कहा, ‘त्योहारों के बीच में एग्जाम भी होते हैं. इस वजह से त्योहारों का मजा नहीं ले पाते. लेकिन अगर परीक्षा को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं.’

पीएम ने कहा, ‘मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं.’

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, ‘दिन भर में कुछ पल ऐसे निकालिए, जब आप ऑनलाइन भी नहीं होंगे, ऑफलाइन भी नहीं होंगे बल्कि इनरलाइन होंगे.जितना अपने अंदर जाएंगे, आप अपनी ऊर्जा को अनुभव करेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here