Home राष्ट्रीय रेलयात्री ध्‍यान दें, इन ट्रेनों से सफर करने का बना रहे हैं...

रेलयात्री ध्‍यान दें, इन ट्रेनों से सफर करने का बना रहे हैं प्‍लान तो पहले चेक कर लें ल‍िस्‍ट, रेलवे ने कैंस‍िल कीं ये ट्रेनें

35
0

पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से वाराणसी मंडल (Varanasi Division) के अंतर्गत फेफना-चित बडागॉंव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीन स्‍टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य क‍िया जा रहा है. इस कार्य के चलते रेलवे ने ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया है ज‍िसकी वजह से करीब दो दर्जन ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. यात्र‍ियों को क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा नहीं हो, इसल‍िए यात्रा प्रारंभ करने से पहले संबंध‍ित ट्रेनों का रन‍िंग स्‍टेट्स इंन्‍क्‍वायरी नंबर से लेने की सलाह भी दी गई है.

इस दौरान कई ट्रेनों को अस्‍थाई तौर पर कैंस‍िल क‍िया जा रहा है तो कुछ को शॉर्ट टर्म‍िनेट (Short Terminate) और डायवर्ट रूट से चलाने का न‍िर्णय भी ल‍िया गया है. यह सभी ट्रेनें, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, पश्‍च‍िम बंगाल, गुजरात, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़ राज्‍यों के प्रमुख शहरों के बीच संचाल‍ित होती हैं. यह जानकारी उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता की ओर से दी गई है. इस कार्य की वजह से यह सभी ट्रेनें न‍िम्‍नानुसार प्रभाव‍ित रहेंगी:-

निरस्‍त ट्रेनें
-दिनॉंक 04.04.2022 के यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 05146 सीवान-छपरा, 05135 छपरा-औंडिहार, 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया तथा 05171/05172 बलिया-शाहगंज-बलिया स्‍पेशल रद्द रहेंगी.

-दिनॉंक 05.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया स्‍पेशल रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें
-दिनॉंक 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22428 आनन्‍द विहार टर्मिनल-बलिया भृगु सुपरफास्‍ट अपनी यात्रा गाजीपुर सिटी पर समाप्‍त करेगी. फलस्‍वरूप दिनॉंक 03.04.2022 को चलने वाली 22427 बलिया आनन्‍द विहार टर्मिनल सुपर फास्‍ट अपनी यात्रा गाजीपुर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी.

-दिनॉंक 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 01001 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-बलिया स्‍पेशल अपनी यात्रा मऊ जं. पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप दिनॉंक 03.04.2022 को चलने वाली 01002 बलिया-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल अपनी यात्रा मऊ जं. से प्रारम्‍भ करेगी.

-दिनॉंक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13121 कोलकत्‍ता-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बलिया पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप दिनॉंक 04.04.2022 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बलिया से प्रारम्‍भ करेगी.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
-दिनॉंक 31.03.2022,01.04.2022 तथा 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

-दिनांक 01.04.2022 को चलने वाली 05558 बलसाड-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल तथा दिनॉंक 02.04.2022 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता मऊ-भटनी-छपरा परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here