Home दिल्ली दिल्ली में दूर होगी वाटर लॉगिंग समस्या, केजरीवाल सरकार तैयार कर रही...

दिल्ली में दूर होगी वाटर लॉगिंग समस्या, केजरीवाल सरकार तैयार कर रही ये बड़ा प्लान

44
0

मॉनसून (Monsoon) के दौरान दिल्ली में वाटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) फुल प्रूफ प्लान तैयार कर रही है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ड्रेनेज मास्टर प्लान (Delhi Drainage Master Plan) तैयार कर रही है जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रिव्यू मीटिंग भी की और प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को कंसल्टेंट नियुक्त करने संबंधी टाइम लाइन की जानकारी दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सभी एजेंसियों से बात कर दिल्ली को जलभराव (Water Logging) से मुक्त करने का सारा काम क्यों न दिल्ली सरकार (Delhi Government) ले ले, जिससे कि काम तेजी से आगे बढ़ सके. इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी एजेंसियों से मंजूरी के लिए जल्द बातचीत करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्ल्यूडी सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर की राजधानी बनाने के लिए जलभराव जैसी समस्या का समाधान आवश्यक है, इस दिशा में दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है.

प्रोजेक्ट के लिए होगी कंसल्टेंट की नियुक्ति
प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट नियुक्त होना है. कंसल्टेंट प्लान तैयार कर बताएगा कि दिल्ली को किस तरह से जलभराव मुक्त करना है. उसके बाद दिल्ली सरकार दिल्ली को जलभराव मुक्त करने पर काम करेगी.

दिल्ली सरकार योजना की देखरेख के लिए दो सलाहकार नियुक्त करेगी. एक सलाहकार नजफगढ़ बेसिन का काम संभालेगा. दूसरा सलाहकार यमुना पार और बारापुल्ला का काम देखेगा. वे दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए खाका तैयार करेंगे और कार्यान्वयन कार्य की निगरानी भी करेंगे.

हर नाली और नाले में जरूरी बदलाव किए जाएंगे
दिल्ली में भारी बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या बहुत जल्द दूर कर दी जाएगी. इसके लिए हर नाली और नाले में जरूरी बदलाव किए जाएंगे, ताकि भारी बारिश के दौरान भी पानी की बेहतर निकासी हो सके और जल भराव की समस्या दूर की जा सके.

हर नाली और नाले का प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएंगे कंसलटेंट
दिल्ली में किस नाली का स्लोप खराब है, कौन सी नाली कहां मिलती है और किस नाली को किस नाले से जोड़ना है, उसके लिए हर नाली और नाले का अलग-अलग प्रोजेक्ट बनेगा. संबंधित अधिकारियों को इसका पूरा प्लान जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे, जो प्रत्येक नाली और नाले का प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स बनाएंगे, ताकि इसको शीघ्र लागू किया जा सके.

तीन जल निकासी बेसिन में बंटी है पूरी राजधानी
दिल्ली में छोटी-बड़ी करीब 2846 नालियां हैं. इनकी लंबाई करीब 3692 किलोमीटर है. इन नालियों का एक बड़ा हिस्सा लोक निर्माण विभाग (PWD) के पास है और पीडब्ल्यूडी इसका नोडल विभाग भी है. दिल्ली को तीन प्रमुख प्राकृतिक जल निकासी बेसिन में विभाजित किया गया है. यह तीन जल निकासी बेसिन ट्रांस यमुना, बारापुला और नजफगढ़ है. इसके अलावा, कुछ बहुत छोटे जल निकासी बेसिन अरुणा नगर और चंद्रवाल भी हैं, जो सीधे यमुना में गिरते हैं.

पीडब्ल्यूडी ने 147 स्थानों को चिन्हित किया
पिछले साल मानसून के दौरान दिल्ली में अप्रत्याशित बारिश हुई थी. दिल्ली में पिछले रिकॉर्ड देखे तो मानसून के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 25-30 मिमी बारिश होती है लेकिन पिछले साल 110 मिमी तक बारिश हुई. जिसके कारण दिल्ली में कई स्थानों पर जलजमाव का सामना करना पड़ा थी. ऐसे में पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों को जलजमाव को रोकने के लिए शार्ट-टर्म व लॉन्ग-टर्म नीतियां तैयार करने व उनके क्रियान्वयन के आदेश दिए थे. इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने 147 स्थानों को चिन्हित कर वहां जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here