Home शिक्षा CBSE CTET 2022 Notification : सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जल्द, चेक करें...

CBSE CTET 2022 Notification : सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जल्द, चेक करें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, योग्यता मापदंड

34
0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटेट(CTET) 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करने वाला है. यह नोटिफिकेशन सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी होगा. सीबीएसई की ओर से सीटीईटी का आयोजन प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से किया जाता है. सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 का रिजल्ट इसी महीने की 9 तारीख को जारी किया था. सीबीएसई द्वारा सीटीईटी का आयोजन प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता के लिए किया जाता है. सीटीईटी 2022 का आयोजन जुलाई में प्रस्तावित है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

सीटीईटी 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (प्राइमरी क्लास)
-सीटीईटी 2022 में प्राइमरी क्लास (पहली से 5वीं तक) के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो वर्षीय डीएलएड किया होना चाहिए. डीएलएड के फाइनल सेमेस्टर वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
-12वीं कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन यानी बीएलएड किया होना चाहिए.

सीटीईटी 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (अपर प्राइमरी क्लास)
– ग्रेजुएशन और दो वर्षीय डीएलएड कोर्स.
– ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास और बीएड किया होना चाहिए.
– ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. साथ में चार वर्षीय बीएलएड किया होना चाहिए.

सीटीईटी 2022 का पेपर पैटर्न (प्राइमरी क्लास)
परीक्षा का समय- 2 घंटा 30 मिनट

भाषा I (अनिवार्य)- 30 प्रश्न, 30 अंक के
भाषा II (अनिवार्य)- 30 प्रश्न, 30 अंक के
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी- 30 प्रश्न, 30 अंक के
एनवायरमेंटल स्टडीज- 30 प्रश्न, 30 अंक के
मैथमेटिक्स- 30 प्रश्न, 30 अंक के
कुल- 150 प्रश्न, 150 अंक के

सीटीईटी 2022 का पेपर पैटर्न (अपर प्राइमरी)
परीक्षा का समय- 2 घंटा 30 मिनट

चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी- 30 प्रश्न, 30 अंक
भाषा I (अनिवार्य)- 30 प्रश्न, 30 अंक
भाषा II (अनिवार्य)- 30 प्रश्न, 30 अंक
मैथमेटिक्स एवं साइंस- 30-30 प्रश्न, 60 अंक
सोशल स्टडीज एवं सोशल साइंस- 60 प्रश्न, 30 अंक
कुल प्रश्न- 150, 150 अंक

सीटीईटी 2022 के लिए आयु सीमा
सीटीईटी 2022 के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. आयु सीमा का यह मापदंड सीटीईटी 2021 का है. आयु सीमा में कोई बदलाव होता है या नहीं, इसका पता सीटीईटी 2022 का नोटिस जारी होने के बाद चलेगा.

सीटीईटी 2022 पास होने के लिए कितने अंक पाना है जरूरी ?
सीटीईटी 2022 पास करने के लिए परीक्षार्थियों को कम से कम 60 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी होगा. इससे कम अंक पाने पर पास नहीं हो सकेंगे. सीटीईटी 2022 के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी अब लाइफ टाइम हो गई है. साथ ही सीटीईटी देने के लिए अटेम्प्ट की कोई सीमा नहीं है. जो परीक्षार्थी सीटीईटी पास हो जाएंगे अपने स्कोर बेहतर करने के लिए आगे भी सीटीईटी दे सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here