Home राष्ट्रीय होली पर चलाई जा रहीं स्‍पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

होली पर चलाई जा रहीं स्‍पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

19
0

होली पर घर जाने वालों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने होली स्‍पेशल ट्रेन्‍स (Holi Special Trains) चलाई हैं. रेलवे का मानना है कि इस बार होली पर ज्‍यादा भीड़ होगी. ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन की संख्‍या को बढ़ाया है.

17 और 18 मार्च को होली के त्योहार के चलते 15 से 20 मार्च तक कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी हो गई है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई हैं. ये ट्रेन 22 मार्च तक चलेंगी.

ये ट्रेनें चलेगी
04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल : यह ट्रेन 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.00 बजे चलकर रात को 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक गुरुवार और रविवार मुजफ्फरपुर से रात 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात 11.30 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाजीपुर स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार : 11.03.2022 से 22.03.2022 तक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 12.03.2022 से 23.03.2022 बुधवार और शनिवार को जयनगर से शाम 05.00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी.

04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल : 12.03.2022 और 19.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात के 10.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. जोगबनी से 14.03.2022 और 21.03.2022 को मध्‍य रात्र‍ि 01.20 बजे चलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्‍या छावनी, शाहगंज जं0, आजमगढ़, मऊ जं0, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार और पूर्ण‍िया जंक्‍शन पर रुकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here