Home राष्ट्रीय चीन यूक्रेन को भेज रहा लाखों डॉलर की मदद, लेकिन रूस पर...

चीन यूक्रेन को भेज रहा लाखों डॉलर की मदद, लेकिन रूस पर प्रतिबंधों के खिलाफ

29
0

यूक्रेन में जारी जंग (Ukraine War) के बीच चीन (China) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. चीन ने कहा कि वह 50 लाख युआन (करीब 7.91 लाख डॉलर) का खाद्यान्न और दैनिक जरूरत का दूसरा सामान यूक्रेन (Ukraine) को भेज रहा है. हालांकि, उसने इस पूर्वी यूरोपीय देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर रूस (Russia) पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का विरोध करना भी जारी रखा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडिया से कहा कि बुधवार को मदद की पहली खेप यूक्रेन को सौंपी गई और दूसरी खेप उम्मीद है जल्द ही भेजी जाएगी.

चीन मोटे तौर पर रूस का समर्थन कर रहा है और झाओ ने दोहराया कि बीजिंग, मॉस्को के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध का विरोध करता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बुधवार को कहा कि सहायता, जिसमें भोजन और रोजमर्रा का जरूरी समान शामिल हैं, यूक्रेन के अनुरोध पर आती हैं और यूक्रेनी रेड क्रॉस को “जितनी जल्दी हो सके” वितरित की जाएगी.

झाओ ने डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, प्रतिबंध का डंडा हर बार शांति और सुरक्षा नहीं लाएगा, बल्कि संबंधित देश की अर्थव्यवस्था और आम लोगों की जीविका के लिए गंभीर मुश्किल पैदा करता है.

उन्होंने कहा कि चीन और रूस आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ की भावना से तेल और गैस सहित सामान्य कारोबार सहयोग जारी रखेंगे.

चीन ने कहा कि संघर्ष पैदा करने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराना चाहिए, क्योंकि वाशिंगटन नाटो के विस्तार के चलते रूस की ‘वैध’ सुरक्षा चिंता पर पर्याप्त विचार करने में असफल रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here