Home राष्ट्रीय LIC की इस पॉलिसी से बेटी की पढ़ाई या शादी को लेकर...

LIC की इस पॉलिसी से बेटी की पढ़ाई या शादी को लेकर हो सकते हैं टेंशन फ्री, मिलते हैं 31 लाख रुपये

27
0

बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के दौर में हर माता-पिता बच्चों के भविष्य के लिए प्लानिंग करके चलता है. चाहे पढ़ाई हो या शादी. अगर लड़की की बात तो माता-पिता ज्यादा प्लानिंग के साथ चलते हैं. खासतौर से लड़कियों की शादी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पॉलिसी काफी मददगार साबित होती है. एलआईसी बेटियों के लिए खास पॉलिसी लेकर आया है. इसमें आपको अपनी बेटी के कन्यादान पर अच्‍छी-खासी रकम मिलेगी.

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में रोज मामूली रकम जमा कराने होंगे. एलआईसी की एक स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. आपको एक समय यानी कुछ सालों तक निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर आपको एक बड़ा फंड मिल जाएगा. एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी ऐसी जिसमें एक बार पैसा लगाकर उसके करियर से लेकर शादी तक के लिए पैसा जोड़ सकते हैं. आपको उसके भविष्य को लेकर चिंता नहीं होगी

कितना पैसा मिलेगा

अगर आप कन्यादान पॉलिसी में 150 रुपये रोजाना के हिसाब से देते है यानी महीने का 4530 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे. 22 साल तक आपको प्रीमियम भरना होगा और फिर 25 साल पूरे होने पर 31 लाख रुपये मिलेंगे. इससे आप अपनी बेटी के लिए उसकी शादी के लिए अच्छा पैसा जोड़ पाएंगे. इसके लि‍ए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, इनके अलावा एक एप्लीकेशन फॉर्म देना होगा. प्रीमियम के लिए एक चेक या कैश के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.

जो इच्छुक लाभार्थी इस पॉलिसी के अंतर्गत आवदेन करना चाहते है तो आपको अपने नज़दीकी एलआईसी ऑफिस /एलआईसी एजेंट से संपर्क कर सकते है. आपको एलआईसी कन्यादान पालिसी के टर्म बताएगा आपको अपनी इनकम के अनुसार उसे चुनना होगा फिर एलआईसी एजेंट को आपको अपनी सभी जानकारी और अपने दस्तावेज़ देने होंगे इसके बाद वह आपका फॉर्म भर देंगे. इस तरह आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना 2022 से जुड़ सकते है. योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

पॉलिसी लेेने के लिए पात्रता

– एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के तहत पॉलिसी लेने के लिए पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही, बेटी की न्यूनतम आयु 1 साल होनी चाहिए.

– यह प्लान 25 साल के लिए मिलेगा. लेकिन आपके प्रीमियम 22 साल तक ही देना होता है.

– यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम आपकी और आपकी बेटी की अलग-अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है.

– बेटी की आयु के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटा दी जाएगी.

– अगर कोई व्यक्ति कम या ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है, तो वह इस पॉलिसी प्लान में शामिल हो सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है.

पॉलिसी के फायदे

1. पॉलिसी लेने के बाद अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रुपए मिलेंगे. ये रकम वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाएगा.

2. अगर बीमा धारक की मृत्यु एक्सीडेंट में हुई तो परिवार को 10 लाख रुपए मिलेंगे.

3. अगर ये पॉलिसी 15 साल के लिए ली जाती है तो प्रीमियम का भुगतान महज 12 साल ही करना होगा. 4. अगर आप इस पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो तीन साल के बाद ऐसा किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here