उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) 7 मार्च से एक बार फिर 18 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव (Schedule Changed) करने जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेलखंड में दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके कारण बोरावड़-कुचामन स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इसके चलते इस मंडल में रेल यातायात प्रभावित रहेगा. नॉन इण्टरलॉकिंग के इस कार्य के कारण कुल 18 ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. इसमें जोधपुर-भोपाल और भोपाल-जोधपुर ट्रेन 7 से 17 मार्च तक पूरी तरह रद्द रहेगी. इसके अलावा 4 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है. वहीं 12 ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है.
रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल 7 मार्च से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 8 मार्च से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक रद्द रहेगी. नॉन इण्टरलॉकिंग का कार्य पूरा होने के बाद इसे वापस नियमित कर दिया जायेगा.
ये ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी
1. गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर ट्रेन 8 मार्च से 15 मार्च तक (08 ट्रिप) तक जयपुर से इंदौर तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन जोधपुर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर ट्रेन 7 मार्च से 14 मार्च तक (08 ट्रिप) तक इंदौर से जयपुर तक ही संचालित होगी. यह भी जयपुर-जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ ट्रेन 8 मार्च से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) बीकानेर से सूरतगढ़ के लिए संचालित होगी. यह ट्रेन जयपुर-बीकानेर के बीच रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 19720 सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन 7 मार्च से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक सूरतगढ़ से बीकानेर तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन बीकानेर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1. गाड़ी संख्या 14853/63/65 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 7 मार्च से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक वाराणसी से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 14854/64/66 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 8 मार्च से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लूनी, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर और फुलेरा होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 7 मार्च से 14 मार्च तक (02 ट्रिप) मन्नारगुड़ी से परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी और भगत की कोठी होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-जोधपुर एक्सप्रेस 10 मार्च (01 ट्रिप) को विशाखापट्टनम से प्रस्थान कर वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी और जोधपुर होकर संचालित होगी.
5. गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 8 मार्च से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) जैसलमेर से वाया बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस और जयपुर होकर संचालित होगी.
6. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 8 मार्च से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जयपुर से रींगस, सीकर, चूरू और बीकानेर होकर संचालित होगी.
7. गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 08, 11, 12, 14 एवं 15 मार्च को (05 ट्रिप) को कोटा से परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू और बीकानेर होकर संचालित होगी.
8. गाड़ी संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस 07, 10, 11, 13 एवं 14 मार्च को (05 ट्रिप) श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस और जयपुर होकर संचालित होगी.
9. गाड़ी संख्या 22997 झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 09, 10 एवं 13 मार्च को (03 ट्रिप) को झालावाड सिटी से जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू और बीकानेर होकर संचालित होगी.
10. गाड़ी संख्या 22998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस 08, 09 एवं 12 मार्च को (03 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस और जयपुर होकर संचालित होगी.
11. गाड़ी संख्या 22631 मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) मदुरई से परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू और बीकानेर होकर संचालित होगी.
12. गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 09 मार्च को (01 ट्रिप) को पुरी से परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू और बीकानेर होकर संचालित होगी.