मार्च का समाप्ति पर और नए वित्त वर्ष की शुरुआत पर बहुत सारे पुराने नियम बदल जाते हैं तो वहीं कई नए नियम आ जाते हैं. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही फाइनेंशियल प्लानिंग भी जरूरी होती है. साल की समाप्ति के साथ ही ऐसे बहुत सारे काम होते हैं जिनको न करने की वजह से नुकसान भी उठाना पड़ता है. हम ऐसी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिन्हें आप मार्च 31 से पहले पूरा कर लें.
एडवांस टैक्स फाइलिंग
भारत के आयकर कानून के तहत, 10,000 रुपये से अधिक की कर देनदारी वाला व्यक्ति 15 मार्च से पहले चार किस्तों में अग्रिम कर का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है. अगर आप आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं, तो हो सकता है कि आपके नियोक्ता ने इसे पहले ही काट लिया हो.
केवाईसी अपडेट करें
बैंक खातों में केवाईसी पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. ग्राहक को पैन पते के प्रमाण और बैंक द्वारा अन्य जानकारी सहित अपनी नई जानकारी जमा करनी होगी
आधार-पैन लिंक
आधार को स्थायी खाता संख्या (PAN) से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा, और आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे, जिसके लिए पैन की जरूरत होती है.
टैक्स बचाने के लिए निवेश करें
वर्ष के लिए अपनी आय का आकलन करने के लिए समय निकालें और यह पता करें कि आपको धारा 80C के तहत कर-बचत में कितना निवेश करने की जरुरत होगी. अगर आपने सार्वजनिक भविष्य निधि, राष्ट्रीय पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि जैसी कर बचत योजनाओं में पहले ही निवेश कर दिया है, तो आपको इन खातों को एक्टिव रखने के लिए 31 मार्च से पहले न्यूनतम योगदान करना होगा.