Home राष्ट्रीय चीन में स्‍टूडेंट के बीच फैला ओमिक्रॉन, किंगडाओ में सर्वाधिक नए मामले...

चीन में स्‍टूडेंट के बीच फैला ओमिक्रॉन, किंगडाओ में सर्वाधिक नए मामले दर्ज

27
0

दुनिया के तमाम देशों में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. अब भारत (India) समेत कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) से होने वाली मौतों के मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन इस बीच चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस में बड़ा इजाफा देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन (China) के किंगडाओ शहर (Qingdao) में ओमिक्रॉन के 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कहा जा रहा है कि यह चीन में इस साल के संक्रमण के एक दिन के सबसे अधिक मामले हैं.

शनिवार को चीन में कोरोना संक्रमण के 329 नए केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से 175 मामले स्‍थानीय तौर पर फैले हैं. नेशनल हेल्‍थ कमीशन के अनुसार इससे पहले शुक्रवार को 102 स्‍थानीय तौर पर फैले कोरोना संक्रमण के केस सामने आए थे. किंगडाओ म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि किंगडाओ के लैक्‍सी काउंटी में जो भी नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, उनमें से अधिकतर स्‍कूल के छात्र-छात्राओं के बीच हैं.

जानकारी दी गई है कि लैक्‍सी काउंटी में 7 मार्च को बड़े स्‍तर पर दूसरे चरण की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी. जिला प्रशासन के एक अफसर ने मीडिया से कहा है कि आगे कोई भी मामले आने का किसी प्रकार का खतरा नहीं है. उनके अनुसार चीन की यह रणनीति रही है कि कोरोना के फैलने वाले रास्‍ते को बंद कर दो, जिससे कि इसके नए केस ना आएं.

हालांकि चीन के किंगडाओ में 31 दिसंबर के बाद से शनिवार को आए कोरोना मामलों की संख्‍या सबसे अधिक हैं. इसके अलावा जिलिन, गुआंगडोंग और हेबी प्रांत में भी नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. शनिवार को चीन में कोरोना के गैर लक्षणी मामलों की संख्‍या 209 हो गई. इससे पहले शुक्रवार तक यह 166 थी. इन मामलों को चीन संक्रमित केस की श्रेणी में नहीं मानता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here