Home राष्ट्रीय देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड कमी, पिछले 24 घंटे में...

देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस

16
0

 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,476 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,62,953 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 59,442 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 158 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक 5,15,036 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. देश में पिछले 28 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं.

मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 59,442 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है. इसके मुताबिक, अब तक 4,23,88,475 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को यह संख्या 90 लाख के पार चली गई थी. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here