बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों (Corrupt Officer) के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. सारण जिले के छपरा (Chhapra) में आय से अधिक संपत्ति मामले (Disproportionate Asset) में निगरानी की टीम ने छपरा जिला परिषद के अभियंता (Engineer) शंभूनाथ सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. निगरानी की टीम (Vigilance Team) ने दो करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति पता चलने के बाद शंभूनाथ सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. पटना निगरानी विभाग की टीम ने शंभूनाथ सिंह के गरखा स्थित घर, डाकबंगला स्थित सरकारी आवास और दफ्तर तीनों जगहों पर एक साथ छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी में क्या कुछ निकल कर सामने आया है इसका अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन रेड शुरू होने के बाद अधिकारियों ने उनके घर और आवास के साथ-साथ सरकारी कार्यालय के कई फाइलों को भी खंगाला और उनको अपने कब्जे में ले लिया.
निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौवार ने बताया कि शंभूनाथ सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दो करोड़ रुपए का पता चला था. इसके बाद निगरानी विभाग ने पटना के निगरानी थाना में एक केस दर्ज किया था और शनिवार को यह छापेमारी शुरू की गई है. विजिलेंस की रेड शनिवार सुबह से जारी है. छापेमारी के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उससे लोगों को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि पटना में जमीन और फ्लैट का पता चला है. साथ ही कई बैंक खातों कभी पता चला है. लेकिन विस्तृत जानकारी मिलने के बाद है कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा.