पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के लिए कनाडा (Canada) में आयोजित की गई प्रार्थना सभा में खालिस्तानी झंडों (Khalistani Flag) के साथ भारत विरोधी नारे लगाए गए. हैरानी की बात है कि ग्रेटर टोरंटो में हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय मेयर भी शामिल हुए. इस पूरे मामले पर भारत ने चिंता व्यक्त की है और कनाडा की सरकार को इस बारे में अवगत कराया है.
कनाडा के विदेश मंत्रालय, ग्लोबल अफेयर्स कनाडा और प्रांतीय ओंटारियो सरकार को इस बारे में सूचित किया गया. ओटावा में भारत के उच्चायोग ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और दीप सिद्धू के लिए सिटी हॉल में आयोजित प्रार्थना सभा में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन की मौजूदगी पर चिंता व्यक्त की.
दरअस भारत सरकार की चिंता अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन के झंडों के बीच मेयर ब्राउन के भाषण को लेकर थी. क्योंकि इस आयोजन में मौजूद लोगों की तख्तियों पर लिखा था कि #IndiaKills इसका मतलब है कि भारत को मारो.
इस मामले में भारतीय उच्चायोग ने मेयर ब्राउन द्वारा किसानों के विरोध को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में संदर्भित करने की निंदा की. विशेष तौर से ऐसे समय में जब कनाडा में संघीय और प्रांतीय स्तर पर ट्रक ड्राइवर्स द्वारा एक आंदोलन का मुकाबला करने के लिए आपातकाल लगाया गया था.