Home राष्ट्रीय जब बिना ढके इंजन के मुंबई से भुज पहुंचा विमान, खतरे में...

जब बिना ढके इंजन के मुंबई से भुज पहुंचा विमान, खतरे में थी 70 यात्रियों की जान

36
0

मुंबई से बुधवार को 70 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर का एक विमान बिना ढके इंजन के साथ भुज पहुंचा और बाद यहां हवाई अड्डे पर उसका ढक्कन मिला.इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.एटीआर विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतरा. यह घटना बुधवार सुबह हुई और मुम्बई के विमान यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के संज्ञान में यह

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुम्बई एटीसी ने हवाई अड्डे प्रशासन को सूचित किया कि उड़ान 91-625 (मुम्बई-भुज) संचालित करने वाले एलयांस एयर एटीआर विमान ने बायीं इंजन पर बिना किसी ढक्कन के उड़ान भरी. ’’

अधिकारी ने कहा कि बाद में अभियांत्रिकी दल मौके पर पहुंचा और उसे रनवे पर इंजन का ढ़क्कन मिला. उन्होंने कहा कि इंजन के बिना ढके विमान के उड़ने से परेशानियां हो सकती थीं.अधिकारी ने आगे कहा कि महानिदेशालय की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here