Home राष्ट्रीय PM नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द, वर्चुअली जनसभा को करेंगे संबोधित 

PM नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द, वर्चुअली जनसभा को करेंगे संबोधित 

28
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रस्तावित बिजनौर (Bijnor) दौरा ख़राब मौसम की वजह से रद्द हो गया है. प्रधानमंत्री मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन घने कोहरे की वजह से उनके प्लेन को यात्रा की अनुमति नहीं मिली. अब प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से रैली से जुड़ेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पर पहुंच चुके हैं. बता दें कि कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली भौतिक रैली थी.

गौरतलब है कि बिजनौर में दूसरे चरण के तहत 14 फ़रवरी को मतदान होना है. लिहाजा प्रधानमंत्री बीजेपी के पक्ष में यहां रैली करने वाले थे. प्रधानमंत्री की रैली रद्द होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी है लेकिन वे अभी भी जनसभा स्थल पर जुटे हुए हैं और प्रधानमंत्री के वर्चुअल माध्यम से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री बिजनौर के सभी आठ विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रैली को संबोधित कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here