Home राष्ट्रीय Union Budget 2022: इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! अब खत्म...

Union Budget 2022: इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! अब खत्म होगी चार्जिंग की टेंशन, बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी का हुआ ऐलान

27
0

अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहद अच्छी खबर है. इस बार के बजट में सरकार ने बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी ( Battery-Swapping Policy) का ऐलान किया है. इसके तहत अब लोगों को बैटरी चार्ज करने की झंझट कम हो जाएगी. दरअसल इस पॉलिसी के जरिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी चेंज करने की छूट दी जाएगी. यानी आपको किसी चार्जिंग स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप चाहें तो चार्ज किए हुए बैटरी अपनी गाड़ी में बदल सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कहा कि सरकार इलेक्टिक गाड़ियों को बढ़ावा देना चाहती है.

बता दें की भारी भरकम कीमत के चलते लोग अभी भी इलेक्ट्रिक गांड़ियां नहीं खरीद पार रहे हैं. इसके अलावा शहरों में कम चार्जिग प्वाइंट होने के चलते लोगों को अलग परेशानियां उठानी पड़ती है. लिहाजा लोग चाह कर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी से चीज़े आसान होगी. आखिर क्या है ये पॉलिसी आईए इसे समझने की कोशिश करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here