राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा राष्ट्रीय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, UGC NET 2021 परीक्षा का रिजल्ट (UGC Net Result 2021) जल्दी जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र के लिए रिजल्ट NTA द्वारा जारी किया जाना है. हालांकि अभी तक एजेंसी ने रिजल्ट के तारीखों की घोषणा नहीं की है. रिजल्ट (UGC Net Result 2021) जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे.
बता दें कि कोविड-19 परिस्थितियों के पहले NTA द्वारा परीक्षा के 1 माह के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता था, लेकिन मौजूदा विशेष परिस्थितियों में इसमें समय लग रहा है. इधर छात्र रिजल्ट (UGC Net Result 2021) जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया गया था. हालांकि कुछ जगहों पर चक्रवर्ती तूफान के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद वहां पर 24 से 30 दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.