Home राष्ट्रीय सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी कीमत, जानें लेटेस्ट गोल्ड रेट

सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी कीमत, जानें लेटेस्ट गोल्ड रेट

16
0

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 12 जनवरी 2022 को सोने के भाव में (Gold Price Today 12 January 2022) तेजी देखने को मिली. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today 12 January 2022) में भी उछाल आया है. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में महज 228 रुपये की तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 271 रुपये की उछाल दर्ज हुई.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 228 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 46,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 271 रुपये की तेजी के बाद 59,932 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 59,661 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता?
गौरतलब है कि अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. BIS Care App से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here