टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. टीम में शामिल 22 साल के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington sundar) कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. इस कारण ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है. दोनों देशों के बीच अभी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं उतरे. वे अभी चोट से उबर रहे हैं. इस कारण जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. यानी सिराज के वनडे सीरीज में उतरने पर भी संशय है.