Home छत्तीसगढ़ शिवम एजुकेशनल एकडेमी ने मनाया युवा दिवस।

शिवम एजुकेशनल एकडेमी ने मनाया युवा दिवस।

26
0

शिवम एज्युकेशनल ने स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक वेबिनार का आयोजन किया इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री सुयश शुक्ल वक्ता के रूप मे आमंत्रित किये गये थे साथ ही शिवम एजुकेशनल एकेडमी की इंद्रप्रस्थ फेज वन शाखा में भी वेबिनार का आयोजन किया गया जहाँ वक्ता के रूप मे हिंदी ग्रंथ एकेडमी  के संचालक श्री शशांक शुक्ल आमंत्रित किये गये थे दोनो ही वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के बचपन की कुछ कथाओं के माध्यम से शाला के छात्रो को विवेकानंद के अमूल्य विचारों से अवगत कराया साथ ही यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद के विचार किस तरह हर युग मे प्रासंगिक है दोनोही वक्ताओं ने शिक्षक और छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और बताया कि किस तरह हम स्वामी जीके विचारों का अनुसरण करते हुए अपना चरित्र निर्माण कर सकते है साथ ही अपने परिवार समाज देश और धर्म के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए समाज को अपना योगदान दे सकते है इस अवसर पर रायपुरा शाखा के प्राचार्य श्री सच्चिदानंद मिश्रा एवम इंद्रप्रस्थ शाखा की प्राचार्या श्रीमती निशा कर,  सीईओ श्री विनोद कुमार पांडे श्रीमती प्रज्ञा त्रिवेदी श्रीमती अलका शर्मा श्रीमती भाव्या सिंह सुश्री हिमानी निषाद श्री अजय खूँटे श्री समीरन मन्ना सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे अंत मे दोनो विज्ञजनों का आभार प्रदर्शन दोनो संस्थाओं के प्राचार्य ने किया श्री विनोद कुमार पांडेने बताया छात्रो के चरित्र निर्माण के लिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहने के लिये हमारी संस्थाएं कटिबद्ध हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here