भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 1 अक्टूबर 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में अच्छी तेजी दर्ज की गई है. इससे गोल्ड 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को फिर पार कर गया. वहीं, चांदी में भी आज ताबड़तोड़ तेजी (Silver Price Today) दर्ज की गई है. इससे चांदी फिर 58 हजार रुपये प्रति किग्रा के ऊपर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 57,425 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. भारतीय सर्राफा बाजारों के उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम में गिरावट आई, जबकि चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ.
गोल्ड की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में 555 रुपये प्रति 10 ग्राम की शानदार तेजी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और ये 1,752 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं.