Home आर्थिक लगातार तीसरे महीने GST Collection 1 लाख करोड़ रुपये के पार, CGST-SGST...

लगातार तीसरे महीने GST Collection 1 लाख करोड़ रुपये के पार, CGST-SGST में भी इजाफा

21
0

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि GST रेवेन्यू कलेक्शन सितंबर में 1.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. लगातार तीसरे महीने में GST रेवेन्यू कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार निकल गया. सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक, GST रेवेन्यू कलेक्शन 1,17,010 करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 का राजस्व संग्रह सितंबर 2020 के संग्रह से 23 प्रतिशत अधिक है.

GST रेवेन्यू ब्रेकअप
सितंबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 20,578 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 26,767 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी के 60,911 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर के 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 623 करोड़ रुपये सहित) हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here