कोरोना संकट के बीच लोगों ने अपने घर की तलाश तेज कर दी है. ऐसे में बजाज फाइनेंस लिमिटेड की सहयोगी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance Ltd) ने होम लोन की ब्याज दरों को घटा (Low Interest rates) दिया है. कंपनी ने सैलेरी और प्रोफेशनल क्लास के लिए होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरें घटाकर 6.7 फीसदी कर दी हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के कम ब्याज दर वाले होम लोन प्रोडक्ट्स का फायदा अच्छे क्रेडिट स्कोर, इनकम और जॉब प्रोफाइल वाले लोग उठा सकते हैं. कंपनी ये फायदा मौजूदा होम लोन ग्राहकों को भी दे रही है. ये फायदा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने पर दिया जाएगा.
मौजूदा लोन का बकाया कैसे होगा ट्रांसफर?
बजाज फाइनेंस के मुताबिक, आप अपने मौजूदा होम लोन की बकाया रकम कंपनी को ट्रांसफर (Loan Balance Transfer) कर सकते हैं और कम ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं. होम लोन बैलेंस ट्रांसफर प्रोडक्ट टॉप–अप लोन सर्विस (Top-up Loan Service) के साथ है. इसके तहत आप एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के बड़े टॉप-अप लोन का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह कॉन्टेक्स फ्री लोन सर्विस है. ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया जाता है. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद सभी बातचीत फोन और ई-मेल के जरिये हो जाएगी. पूरे प्रोसेस के दौरान आपको एक बार कंपनी के अधिकारी से मिलना होगा. इसमें आपको लोन पेपर पर हस्ताक्षर कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.
कितनी रकम तक का ले सकते हैं होम लोन?
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) अच्छी है और इनकम (Income) व जॉब रिकॉर्ड शानदार है तो आप 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि रिकॉर्ड अच्छा होने पर आप इससे ज्यादा राशि के लिए भी लोन अप्लाई कर सकते हैं. अमाउंट कंपनी के लिए समस्या नहीं है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के साथ आवेदकों को सस्ती दरों पर होम लोन का फायदा लेने का विकल्प होता है, क्योंकि इसमें ब्याज दर रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी होती है. कंपनी ने कहा कि हम ग्राहकों को नियामक दर में कटौती से लाभ उठाने का मौका उपलब्ध कराते हैं.