आज बाजार में तेजी का मूड़ देखने को मिला. आज सेसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 69.33 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 58,247.09 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 24.70 अंक यानी 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 17,380.00 के स्तर पर बंद हुआ.
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में बढ़त हावी रही. वहीं बैंक निफ्टी 141अंक चढ़कर 36,613 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा.
IRCTC. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के स्टॉक का प्राइस मंगलवार को 3,587 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया. यह 51.25 रुपये की तेजी के साथ खुला और इसमें शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. कंपनी के स्टॉक में और तेजी आने की संभावना है क्योंकि मार्केट को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कंपनी के एक्सपैंशन और रेलवे के एसेट मॉनेटाइजेशन को लेकर काफी संभावना दिख रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी प्राइवेट ट्रेनें सफलता से चला चुकी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास लाउंज बनने से भी इसको फायदा होगा.
Sansera Engineering IPO: ऑटो कंपोनोंट बनाने वाली इस कंपनी का IPO आज यानी 14 सितंबर को खुला. इश्यू 16 सितंबर को बंद होगा. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 734-744 रुपए है. Sansera Engineering 1,282.98 करोड़ रुपए का IPO ला रही है. यह इश्यू 100 फीसदी ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
VIJAYA DIAGNOSTICS IPO Listing
BSE पर VIJAYA DIAGNOSTICS का शेयर 542.30 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ है जबकि NSE पर VIJAYA DIAGNOSTICS का शेयर 540 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ है. Vijaya Diagnostic का इश्यू प्राइस 531 रुपए है.
Maruti Suzuki India
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India, MSI) के पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) को भारत में खूब प्यार मिल रहा है. मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 16 साल पहले घरेलू बाजार में उतारी गई उसकी प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट (Premium Hatchback Swift) ने 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
MSI ने एक बयान में कहा कि कार ने 25 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. स्विफ्ट कार 2005 में लॉन्च की गई थी और इसके साथ इसने देश में एक नए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की थी.