चीन (China) में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है. चीन के फुजियान प्रांत (Fujian province) के तटीय शहर शियामेन (Xiamen) में सख्त लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया है. यहां कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta variant of COVID-19) के दर्जनों केस आने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन ने 45 लाख की आबादी वाले इस शहर में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू कर दी है. शियामेन इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के मैनुफैक्चरिंग हब के लिए जाना जाता है. यह एबीबी लिमिटेड और शिंडर इलेक्ट्रिक एसई जैसी बड़ी कंपनीज के दफ्तर हैं.
शहर में सब कुछ बंद, सिर्फ टेस्टिंग जारी
ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, शहर में 59 केस डेल्टा वेरिएंट के निकले हैं. इसके बाद यहां के सभी रिहायशी इलाकों और गांवों को बंद कर दिया है. सिनेमा, बार, जिम, लाइब्रेरी पर ताले लगा दिए हैं. मंगलवार को सभी किंडरगार्टन, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल बंद थे. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कहा गया है. शहर की लंबी दूरी की बस सर्विस को भी बंद कर दिया है. शहर के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग जारी है. बता दें कि फुजियान प्रांत के तीन शहरों में अब तक 103 केस आ चुके हैं. सबसे पहला केस स्थानीय स्कूल में रुटीन टेस्ट के दौरान आया, जिसमें दो स्टूडेंट्स संक्रमित मिले थे. उनके पिता अगस्त की शुरुआत में विदेश से लौट कर आए थे. माना जा रहा है कि वो इन्हीं से संक्रमित हुए होंगे.
वुहान के बाद कोताही नहीं बरतना चाहता चीन
एक्सपर्ट बताते हैं कि वुहान से निकले वायरस से चीन ने काफी कुछ सीखा है. अब वह आगे ऐसी किसी भी स्थिति से बचना चाहेगा, जिसमें वायरस तेजी से फैल जाए. डेल्टा वेरिएंट केस आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए कड़े फैसले लिए. नेशनल हेल्थ टीम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वह इन ताजा मामलों को ‘स्पॉयलर रिस्क’ की तरह देख रहे हैं. पुतियान शहर वायरस का केंद्र है. यहां काफी कठिन स्थिति है. अधिकारियों के मुताबिक, रिहायशी इलाकों, स्कूल और फैक्ट्रीज से और भी ज्यादा केस निकलने की आशंका है.