Home राष्ट्रीय दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे अधिक सोना, 9वें...

दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे अधिक सोना, 9वें नंबर पर है भारत

44
0

सोने के भाव (Gold Price) इन दिनों ऑल टाइम हाई के करीब है. दुनिया के लगभग सभी देश सोना जमा करके रखते हैं. गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) हर देश की महत्वपूर्ण संपत्ति होती हैं क्योंकि ये आर्थिक संकट के दौरान उन्हें बचाने के काम में आता है. आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व रखने वाले टॉप-10 देश कौन से हैं.

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दुनियाभर के देशों के पास गोल्ड रिजर्व की सूची जारी की है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका गोल्ड रिजर्व के मामले में भी टॉप पर है. 8,133 मिट्रिक टन सोने के साथ उसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है.

जर्मनी के पास 3,355 मिट्रिक टन सोना
जर्मनी के पास 3,355 मिट्रिक टन सोने का भंडार मौजूद है. इस तरह सोने के भंडार के मामले में जर्मनी दूसरे स्थान पर है. यूरोपीय देश इटली गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है. उसके पास 2,452 मिट्रिक टन सोने का भंडार है. फ्रांस चौथे नंबर पर है. उसके पास 2,437 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है. लिस्ट में रूस गोल्ड रिजर्व मामले में पांचवें नंबर पर आता है. उसके पास 2,299 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है.

चीन के पास 2,011 मिट्रिक टन सोना
चीन 2,011 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व के साथ इस सूची में छठे स्थान पर है. 1,040 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व के साथ स्विट्जरलैंड सातवें नंबर पर है. गोल्ड रिजर्व के मामले में जापान आठवें स्थान पर है और उसके पास 846 मिट्रिक टन सोना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here