भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Landslide) से राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 10 अवरुद्ध हो गया और सिक्किम शेष भारत से कट गया. अधिकारियों ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवान पश्चिम बंगाल के कालिमपोंग में 29 माइल इलाके में राजमार्ग को साफ कर रहे हैं जहां भूस्खलन हुआ.
अधिकारियों ने कहा कि रात भर हुए भूस्खलन से मलबा लगभग 70 मीटर तक फैल गया है और वन वे यातायात के लिए सड़क को साफ करने में कुछ समय लगेगा.
उन्होंने कहा कि फिलहाल वाहनों को एक वैकल्पिक संकरी और लंबी सड़क से मोड़ा जा रहा है जो दार्जिलिंग पहाड़ियों से होकर गुजरती है. सिक्किम के सीमावर्ती शहर रंगपो से लगभग 60 किमी दूर यह क्षेत्र राज्य की लाइफ लाइन है. NH-10 पर अक्सर भूस्खलन होता है. इस मानसून में अब तक कम से कम चार बार भूस्खलन के कारण रास्ता रुक चुका है.