Home खेल जगत भारतीय गेंदबाज हर 55वींं गेंद पर कर रहे शिकार, इंग्लैंड में 89...

भारतीय गेंदबाज हर 55वींं गेंद पर कर रहे शिकार, इंग्लैंड में 89 साल का बेस्ट प्रदर्शन

23
0

 टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज लगातार दूसरे टेस्ट में फेल रहे. चौथे टेस्ट (IND vs ENG) की पहली पारी में टीम सिर्फ 191 रन बना सकी. इससे पहले तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 78 रन पर सिमट गई थी. लेकिन चौथे टेस्ट को गेंदबाजों ने रोमांचक बना दिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 53 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. इसमें कप्तान जो रूट (Joe Root) का भी महत्वपूर्ण विकेट शामिल है. मौजूदा सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 55 का है. यह इंग्लैंड में खेली गई अब तक की सभी सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस कारण टीम इंडिया सीरीज में बनी हुई है. 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.

चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 61.3 ओवर बल्लेबाजी कर सके. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने एक विकेट लेकर भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मौजूदा सीरीज में हर 55.4 गेंद पर एक विकेट लिया है. यह इंग्लैंड में 89 साल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इकोनॉमी भी 3 से कम रन की है. गेंदबाज अब तक 27 की औसत से 52 विकेट ले चुके हैं.

इस सीरीज से पहले भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 1986 में सबसे शानदार रहा था. तब गेंदबाजों ने 57.2 की स्ट्राइक रेट से 58 विकेट झटके थे. औसत 22 का और इकोनॉमी 2.33 की रही थी. तब टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा किया था. हालांकि टीम 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और अंतिम तीनों सीरीज में उसे हार मिली है. 2018 में इंग्लैंड में अंतिम बार खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम को 1-4 से करारी शिकस्त मिली थी. इस दौरान भी विराट कोहली (Virat Kohli) के पास टीम इंडिया की कमान थी.

7वीं बार झटके 50 से अधिक विकेट

इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच खेली जा रही यह 19वीं टेस्ट सीरीज है. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ 7वीं बार 50 से अधिक विकेट ले सके हैं. सबसे अधिक 82 विकेट 2018 में गेंदबाजों ने झटके थे. हालांकि टीम सीरीज हार गई थी. इसके अलावा 2014 में 59, 1959 में 58, 1956 में 58, 2007 में 56, 2002 में 55 और 2021 में अब तक 52 विकेट मिले हैं. गेंदबाजों के पास अभी सीरीज में 27 विकेट लेने का मौका है. यानी इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचना तय है. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने जबकि तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here