भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के 4226 पदों की भर्ती निकाली है. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इस सरकारी नौकरी के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 23 अगस्त से शुरू हो गई है. जो कि 22 सितंबर तक चलेगी. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट appost.in पर जाकर करना है. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद भरे जाएंगे.
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 में ऐसे बनेगी मेरिट
– ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में योग्य अभ्ययर्थियों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
– 10वीं से अधिक योग्यता होने पर उसका कोई वेटेज नहीं मिलेगा
– यदि दो अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी
– यदि दो अभ्यर्थियों की अंक के साथ आयु भी समान होती है तो उस अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी जिसने पहले आवेदन किया होगा
– यदि दो अभ्यर्थियों के अंक और आयु समान होने के साथ आवेदन भी एक ही समय हों तो साइकिल चलाने में दक्ष अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी. – यदि आयु, अंक और साइकिल चलाने में दक्षता भी समान हो तो ऐसे में कंप्यूटर संचालन में दक्ष अर्भ्यी को वरीयता दी जाएगी.
सामान्य- 1988
इडब्लूएस- 299
ओबीसी- 1093
पीडब्लूडी ए- 16
पीडब्लूडी बी- 20
पीडब्लूडी सी- 17
एससी- 797
एसटी- 34
यूपी पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती 2021 की सैलरी
बीपीएम- 12000/- से 14,500
एबीपीएम/डाक सेवक- 10 हजार रुपये से 12,000/-
आयु सीमा- जीडीएस भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है.