Home राष्ट्रीय अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं

अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं

34
0

भारतीय रेलवे (Indian Railway) का उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन 6 सितंबर से ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल एक्सप्रेस में पहले AC 3 टियर इकोनॉमी कोच का संचालन करेगा.

इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया केवल 1085/- रुपये है, जबकि कंवेशनल III एसी कोच का किराया 1175/- रुपये है. इसी तरह, प्रयागराज से आगरा का किराया 740/- रुपये है (कंवेशनल III एसी कोच का किराया 800 रुपये है) जबकि प्रयागराज से मथुरा का किराया 835 रुपये है (कंवेशनल III एसी कोच का किराया 905 रुपये है) .

AC 3 टियर इकोनॉमी कोच की विशेषताएं-
– इन कोचों में 72 की जगह 83 सीटें हैं. इन कोचों में यात्रियों को 11 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगी.
– दिव्यांगों की सुविधा के लिए कोचों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया था.
– इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर सेफ्टी के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं.
-पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, AC वेंट्स, USB पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं.
– ये air-conditioned तीन स्तरीय इकोनॉमी क्लास कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं.
– प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग एसी वेंट प्रदान किया जाएगा.

 मध्य और ऊपरी बर्थ आदि तक पहुंचने के लिए बर्थ और एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीढ़ी के बेहतर और मॉड्यूलर डिजाइन की सुविधा.
-प्रत्येक कोच में एक व्यापक और एक विकलांग-अनुकूल शौचालय प्रवेश द्वार प्रदान किया गया है जो एक नई पहल है.
-इन कोचों में यात्री सुविधाओं के एक भाग के रूप में सार्वजनिक संबोधन और यात्री सूचना प्रणाली भी स्थापित की गई है.

– थ्री टियर इकोनॉमी एसी कोच (three-tier economy AC coach) का किराया रेगुलर एसी थ्री टियर कोच से 8% कम होने जा रहा है. भारतीय रेलवे के यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे जल्द ही इन कोचों को लंबी दूरी के सभी यात्री डिब्बों में पेश करेगा.विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here