नई-दिल्ली, राज्यसभा से मायावती का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, ज्ञात हो मायावती के इस्तीफे को पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था, लेकिन फिर बीएसपी सुप्रीमो ने नया इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इससे पहले, राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था, कुरियन ने मायावती को मंगलवार को निर्धारित तीन मिनट से अधिक बोलने पर रोका था, जिसके जवाब में उन्होंने सदन से इस्तीफा देने का फैसला किया था। मायावती ने मंगलवार को यह कहते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें सदन में महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने की मंजूरी नहीं दी गई, उन्होंने नियम 267 के तहत बोलने का समय मांगा था, लेकिन कुरियन ने शून्य काल के नियम के तहत बोलने के लिए उन्हें तीन मिनट का वक्त दिया था, इससे मायावती गुस्सा हो गईं और उन्होंने तत्काल इस्तीफे का ऐलान कर दिया।