अंकारा, तुर्की और ग्रीस में आज आए 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों में 2 लोगों की मौत और 200 लोगों के घायल होने की खबर है, प्राप्त हो रही सूचना के अनुसार भूकंप मारमारिस और मुगला प्रांत में रात करीब एक बजकर 31 मिनट (भारतीय समयानुसार तड़के 4 बजे) आया, ये दोनों प्रांत पर्यटन के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रांत हैं। कोस के मेयर ने कहा कि भूकंप में फिलहाल 2 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए हैं । मुगला प्रांत में भूकंप के कारण कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है। गर्वनर एसेग्नुल सिविलेक ने कहा कि कुछ लोगों को मामूली चोटों आई है और प्रशासन की तरफ से उन्हें कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, यूरोपिन भूकंप एजेंसी ने भूकंप के कारण सूनामी आने की चेतावनी जारी की है, लेकिन तुर्की मौसम विभाग ने ऐसे किसी भी आशंका से इंकार किया है।