Home खेल जगत इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से...

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

40
0

हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए हैं और वह नहीं खेल पाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त को हेडिंग्ले में खेला जाएगा. बता दें इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को भी चोट की वजह से खो दिया था. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स ने ब्रेक ले लिया था तो दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. अब इंग्लैंड के पास सिर्फ जेम्स एंडरसन ही एकमात्र अनुभवी गेंदबाज हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) और तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोईन अली, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, साकिब महमूद, डेविड मलान, ओली रोबिनसन, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद और डैन लॉरेंस.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here