Home अंतरराष्ट्रीय तालिबान का दावा-बगलान के 3 जिलों पर फिर किया कब्जा, नॉर्दर्न अलायंस...

तालिबान का दावा-बगलान के 3 जिलों पर फिर किया कब्जा, नॉर्दर्न अलायंस को वापल लौटाया

33
0

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान की ताकत तेजी से बढ़ती जा रही है. तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने दावा किया है कि बगलान प्रांत के पुल-ए-हिसाल, बन्नू, देह सालेह जिलों को फिर से उनके कब्जे में कर लिया गया है. नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों से इन्हें खाली करा लिया था. तालिबान का दावा है कि उनके लड़ाकों ने नॉर्दर्न अलायंस के लोगों को वहां से वापस लौटा लिया गया है.

इसके साथ ही तालिबान ने सीधे सीधे अमेरिका को धमकी दे दी है. तालिबान ने कहा है कि अगर जो बाइडन सरकार ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक वापस नहीं बुलाया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

 बगलान प्रांत में तालिबान को मिली थी चुनौती 
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान को पहली बार बगलान प्रांत में चुनौती मिली थी. नॉर्दर्न अलायंस के लोगों ने बगलान प्रांत में तालिबान पर घात लगाकर हमला किया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान तालिबान के 300 लड़ाके मारे गए. टोलो न्यूज ने बताया था कि बगलान के तीन जिलों पर नॉर्दर्न अलायंस ने तालिबान के नियंत्रण से वापस ले लिया था. अब तालिबान ने इन्हीं तीन जिलों पर फिर से कब्जाने का दावा किया है.

इससे पहले बानू के पूर्व पुलिस प्रमुख असदुल्ला ने कहा था, “ऊपर वाले और मुजाहिदीन के समर्थन से, तीन जिलों को मुक्त किया गया है. हम अब खिनजान जिले की ओर बढ़ रहे हैं. जल्द ही बगलान प्रांत को साफ कर देंगे.” बगलान में राजमार्ग के प्रभारी पूर्व पुलिस कमांडर गनी अंदाराबी ने कहा था, “अल्लाह की मदद से, हमने तालिबान को बड़े पैमाने पर हताहत किया है. वर्तमान में बानू जिला सार्वजनिक विद्रोही ताकतों के नियंत्रण में है.”

अपनी बात से न मुकरे बाइडन
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपने सैनिकों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की बात कह चुके हैं. बाइडन को अपनी बात से मुकरने का कोई मतलब नहीं है. तालिबान ने साफ कहा कि 31 अगस्त से एक दिन भी आगे मियाद नहीं बढ़ सकती है. अगर 31 अगस्त से एक दिन आगे की भी मोहलत अमेरिका और ब्रिटेन मांगते हैं, तो उसका जवाब होगा नहीं. साथ में गंभीर परिणाम भी भुगतने होंगे.

पंजशीर में लड़ाई जारी
अफगानिस्तान के 34 में से 33 प्रांत तालिबान के कब्जे में आ गए हैं. रह गया है तो सिर्फ पंजशीर. यहां तालिबान और पंजशीर के लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here