भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी (IT Company) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर मंगलवार को अपने बाजार पूंजीकरण (Market Cap) के साथ एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए. आज TCS का मार्केट कैप ₹13 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. टेक महिंद्रा, टीसीएस, माइंडट्री, इंफोसिस में खरीदारी के कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स 1% से अधिक उछला.
मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी TCS के शेयर 1% से अधिक पर कारोबार कर रहा, जो बीएसई सेंसेक्स पर मंगलवार के शुरुआती कारोबार में ₹3,518 प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹13.01 लाख करोड़ हो गया.
टीसीएस और इंफोसिस में तेजी
तेजी के इस मौजूदा दौर में TCS और इंफोसिस जैसी बड़ी आईटी कंपनियां आगे चल रही हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार कहते हैं, “निवेशकों को आईटी में भरोसा है क्योंकि यह सेक्टर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिसके 3 से 4 साल तक चलने की उम्मीद है.”
पहली तिमाही में TCS को फायदा
बता दें कि जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए, TCS ने शुद्ध लाभ में 28.5% की वृद्धि दर्ज की थी. एक साल पहले की तिमाही में कंपनी को ₹7,008 करोड़ की तुलना में ₹9,008 करोड़ का प्रोफिट हुआ. जून तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 18.5% बढ़कर 45,411 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 38,322 करोड़ था. तिमाही के लिए डॉलर का राजस्व एक साल पहले के 21.6% बढ़कर 6.15 बिलियन डॉलर हो गया, जिसे बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) और खुदरा ग्राहकों के नए ऑर्डर से मदद मिली.
लंबी अवधि के लिए फायदेमंद
आईटी शेयरों पर हाल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक्नोलाॅजी इंडस्ट्री विकास की ओर है.सार्वजनिक क्लाउड एडॉप्शन अभी प्रारंभिक अवस्था में है. बता दें कि टाटा ग्रुप की यह कंपनी TCS देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एंप्लॉयर है. इसमें 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.