Home राष्ट्रीय विजिलेंस की टीम ने कार्यपालक अभियंता के घर की छापेमारी, रुपये गिनने...

विजिलेंस की टीम ने कार्यपालक अभियंता के घर की छापेमारी, रुपये गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

33
0

राजधानी पटना में निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर में पदस्‍थापित पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार के आवास पर शुक्रवार को छापेमारी की है. पथ निर्माण विभाग में हाजीपुर पथ प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित रवींद्र कुमार का हाल ही में तबादला किया गया था. इनकी सेवा कार्यपालक अभियंता समकक्ष पद पर पदस्थापन के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सौंपी गई थी.

निगरानी की टीम ने पुनाईचक में की छापेमारी

खबर लिखे जाने अभी तक 60 लाख से अधिक नकद, जेवर, जमीन के 8-10 कागजात समेत अन्य सामान बरामद किए जा चुके थे. निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्यूरो की नजर इंजीनियर रवींद्र कुमार पर लंबे समय से थी. तमाम स्तर पर साक्ष्य जुटाकर शुक्रवार की सुबह निगरानी की टीम ने इनके आवास पुनाईचक में धावा बोला.

करीब तीन घंटे की छापेमारी के दौरान निगरानी ब्यूरो के हाथ अब तक 60 लाख रुपये से अधिक नकद, सोना चांदी के आभूषण के साथ जमीन में निवेश के कागजात और अन्य कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं. छापेमारी अभियान जारी है. नकद गिनने लिए निगरानी ब्यूरो को नोट गिनने वाली मशीन तक मंगानी पड़ गई. बताया जा रहा है कि हाजीपुर में भी छापेमारी हो सकती है.

डीएसपी सर्वेश सिंह छापेमारी अभियान का नेतृत्‍व कर रहे हैं. करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति बरामद की गई बरामद नकद व अन्‍य चीजें बढ़ सकती हैं. बता दें कि निगरानी ब्‍यूरो की टीम ने इसके पहले ने हाल ही में मुजफ्फरपुर में पदस्‍थापित डीटीओ के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here