Home राष्ट्रीय रेलयात्री ध्यान दें, अहमदाबाद-राजस्थान के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के...

रेलयात्री ध्यान दें, अहमदाबाद-राजस्थान के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल में हो रहा आंशिक बदलाव

33
0

 रेलवे (Railways) की ओर से साबरमती-जोधपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Trains) को रामपुर बेरी स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव देने की घोषणा भी की गई है.

रेलवे के अनुसार पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से साबरमती-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में साबरमती से महेसाना के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04822, साबरमती-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में साबरमती से महेसाना के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का रामपुरा बेरी स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव इसके अलावा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का रामपुरा बेरी स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.

प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा रामपुरा बेरी स्टेशन पर 18.24 बजे आगमन एवं 18.26 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09706, सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा रामपुरा बेरी स्टेशन पर 06.34 बजे आगमन एवं 06.36 बजे प्रस्थान करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here