Home राष्ट्रीय भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होंगे 15 अगस्त पर खास मेहमान, पीएम मोदी करेंगे...

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होंगे 15 अगस्त पर खास मेहमान, पीएम मोदी करेंगे लाल किले पर आमंत्रित

45
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूरे भारतीय ओलंपिक दल (Indian Olympics) को विशेष अतिथि के रूप में 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) अवसर पर लाल किले (Red Fort)पर आमंत्रित करेंगे. भारतीय ओलंपिक दल को पीएम विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रण देंगे. पीएम उस समय सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे. भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग ले रहा है जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल है.बता दें भारतीय ओलंपिक दल में पीवी सिंधु, मनु भाकर, एमसी मैरिकॉम, मीराबाई चानू,विनेश फोगाट,दीपिका कुमार शामिल हैं.

इससे पहले मोदी ने ओलंपिक (Olympics 2020) में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम संदेश दिया था. पीएम ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा जोश-जुनून तब आता है जब सही टैलेंट को प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने कहा- ‘हमारे खिलाड़ी हर खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस ओलंपिक में नए भारत का बुलंद आत्मविश्वास हर खेल में दिख रहा है. हमारे खिलाड़ी अपने से बेहतर खिलाड़ियों और टीमों को चुनौती दे रहे हैं.’

फिलहाल 63वें नंबर पर है भारत
प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘भारतीय खिलाड़ियों का जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है. ये आत्मविश्वास तब आता है जब सही टैलेंट की पहचान होती है, उसको प्रोत्साहन मिलता है. ये आत्मविश्वास तब आता है जब व्यवस्थाएं बदलती हैं, पारदर्शी होती हैं. ये नया आत्मविश्वास न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है.’

गौरतलब है कि वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर और बैडमिंटन में पीवी सिंधू ब्रॉन्ज जीत चुकी है. फिलहाल दो मेडल्स के साथ भारत देशों की लिस्ट में 63वें नंबर पर है.  उधर, टोक्यो ओलंपिक खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में भारत की हार के बाद मोदी ने कहा था कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है. भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here