लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को सदन के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक करने के बाद कहा कि संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा और सभी सदस्यों को सदन की मर्यादा के भीतर अपने विचार व्यक्त करने का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बिरला ने कहा कि सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ संसद सत्र के अगस्त तक चलने की संभावना है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बिरला के हवाले से कहा, ‘संसद का मानसून सत्र, 2021, 19 जुलाई से शुरू होगा और सरकारी कामकाज की आवश्यकताओं के अधीन, सत्र 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है. सभी सदस्यों को सदन की मर्यादा के भीतर अपने विचार व्यक्त करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे.’
उन्होंने आगे कहा कि छोटे दलों को पर्याप्त समय दिया जाएगा और सदन में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. स्पीकर ने कहा, ‘सभी पार्टियों के नेताओं के सहयोग से पिछली बार सदन में 122% काम हुआ थी.’ संसद के प्रत्येक सत्र की शुरुआत से पहले इसकी सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की परंपरा रही है.
संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है और 13 अगस्त को इसके समापन की तारीख तय की गई है. संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों का परिचय दोनों सदनों के सदस्यों से कराएंगे. यह परंपरा रही है कि नई सरकार गठित होने या मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल होने के बाद प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का परिचय दोनों सदनों के सदस्यों से कराते हैं.