केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA ) की टीम जम्मू कश्मीर के करीब 10 लोकेशन पर छापेमारी को अंजाम दे रही है. आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS module case) से जुड़े कनेक्शन मामले में छापेमारी मल्टिपल लोकेशन इन कश्मीर वैली (Multiple locations in Kashmir Valley ) को अंजाम दिया जा रहा है.
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुला, अवंतीपुरा, अचाबल, मगरे मोहल्ला, संसुन्न, पुछरू, दलाल मोहल्ला, दारुल उलूम इलाका, नवाबजार सहित अन्य लोकेशन पर रविवार सुबह करीब सात बजे ही एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई थी. इस छापेमारी के पहले बड़ी तादात में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG ), SDPO, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई. उसके बाद इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया, हालांकि एनआईए की टीम ने शनिवार देर रात को ही सर्च लोकेशन के आसपास मूवमेंट करके उस इलाके को एक सुरक्षित घेरा बना चुकी थी. आतंकियों के साहित्य कनेक्शन और भारत देश के पड़ोसी देश से आतंकियों के इस खतरनाक ऑपरेशन से जुड़े मामले की पड़ताल के लिए एनआईए ने करीब 10 दिनों पहले एक एफआईआर दर्ज की थी. इसी मामले में अदनान अहमद नदवी नाम के एक आरोपी को भी एनआईए ने गिरफ्तार करके उससे कश्मीर से लेकर उत्तरप्रदेश के लखनऊ तक के कनेक्शन को जानने का प्रयास कर रही है.
आतंकी संगठन खतरनाक साहित्य कनेक्शन की जांच शुरू
एनआईए मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी (IB ) और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आतंकियों पर नजर रखने वाली भारतीय संस्था रॉ (RA&W ) के अधिकारियों पिछले कुछ वक्त पहले ये इनपुट्स मिले थे कि जम्मू -कश्मीर सहित देश के कुछ अन्य इलाकों में ये आतंकी संगठन “जिहादी और आतंकी साहित्य ” के मार्फत युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने के लिए प्रयासरत है, इस इनपुट को बाद में केंद्रीय गृहमंत्रालय (MHA ) और केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए के साथ साझा किया गया था. एनआईए की टीम ने इस मामले में तमाम शुरुवाती इनपुट को खंगालने के बाद शनिवार देर रात से ही ऑपरेशन को अंजाम देने में जुट गई.