Home लोकप्रिय खबरें आयकर विभाग की वेबसाइट में आपका नाम भी तो नहीं ?

आयकर विभाग की वेबसाइट में आपका नाम भी तो नहीं ?

552
0

नई दिल्ली, नोटबंदी के दौरान आमदनी से अधिक पुराने नोट जमा कराने वाले लोगों की दूसरी सूची बना ली गई है, विभाग दूसरी सूची में जारी 5.56  लाख लोगों को जल्द ही ईमेल और एसएमएस भेजकर पक्ष रखने को कहेगा, इससे पहले विभाग ने पहले चरण में 17.92 लाख लोगों की सूची उजागर की थी। सूची को आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे पैन नंबर डालकर देखा जा सकता है, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी है। विभाग ने इसके अलावा 1 लाख ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की है, जिनका नाम पहले चरण में था और उन्होंने अपने सभी बैंक खातों का खुलासा आयकर विभाग के समक्ष नहीं किया है, आयकर विभाग पहले ही कह चुका है कि नोटबंदी के बाद से अब तक 23 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा अघोषित आय का पता चला है. वहीं नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक करदाताओं की संख्या 91 लाख बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here