Home राष्ट्रीय शेयर बाजार में गिरावट! सेंसेक्स 52,482 और निफ्टी 15,721 पर हुआ बंद,...

शेयर बाजार में गिरावट! सेंसेक्स 52,482 और निफ्टी 15,721 पर हुआ बंद, RIL का शेयर उछला

88
0

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद (Share Market Closing) हुए. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex)66.95 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 52,482.71 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty)26.95 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 15,721.50 पर बंद हुआ. आज मेटल, तेल और गैस, पावर, रियल्टी, बैंकिंग और PSU सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिला. इन सेक्टर्स के शेयरों को नुकसान हुआ है.

इन शेयरों में है गिरावट
BSE पर कारोबार खत्म होने के दौरान, सबसे अधिक गिरावट में पावर ग्रिड का शेयर रहा. इसके बाद बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC Bank, HDFC, NTPC, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, LT, SBI, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, M&M, एशियन पेंट्स, ITC, सनफार्मा, HDFC Bank, डाक्टर रेड्डी और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में है. 30 शेयरों वाले BSE पर आज 12 शेयरों में बढ़त और 18 शेयरों में गिरावट रही. इसके अलावा 50 शेयरों वाले NSE पर 33 शेयरों में गिरावट देखी गई है.

इन शेयरों में है तेजी
वहीं, BSE पर आज सबसे अधिक तेजी में इंफोसिस, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, मारुति, टेक महिन्द्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, Bajaj Auto, TCS, एचसीएल टेक, कोट बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी है.

आज के TOP-5 गेनर्स और लूजर्स
NSE पर आज टाॅप गेनर्स वाले शेयर में कोल इंडिया, रिलायंस, Divis Lab, इंफोसिस और टेक महिन्द्रा रहे. वहीं, आज लूजर्स वाले शेयर में श्री सीमेंट, बजाज फिनसर्ल, पावर ग्रिड, UPL, ICICI Bank के शेयर रहे.

3,359 कंपनियों के शेयरों में हुए कारोबार
क्लोजिंग के समय, BSE पर आज करीबन 3,359 कंपनियों के शेयरों में कारोबार देखने को मिला. इसमें से 1,707 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,530 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई है. आज का कुल मार्केट कैप लगभग 2 करोड़ 29 लाख रुपये रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here