यूं तो दुनिया पहले से ही डिजिटल (Digital) हो चुकी है, लेकिन कोविड (Covid-19) और लॉकडाउन (Lockdown) ने दुनिया भर के युवाओं (Youth) को पहले से ज्यादा डिजिटल और हाईटेक (High-tech) बना दिया है. ऐसे में युवाओं के लिए करियर (Career) के नए ऑप्शन्स (Options) भी बढ़ गए हैं. इन्हीं ऑप्शन्स में से एक है डाटा साइंस (Data Science) में करियर. खासतौर पर हाल ही में ग्रेजुएट (Graduate) हुए स्टूडेंट्स (Students) के लिए तो डाटा साइंस में करियर एक बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि भविष्य (Future) में इस करियर के प्रोफेशनल्स (Professionals) की डिमांड (Demand) तेजी से बढ़ेगी. आइए जानते हैं कि क्या हैं डाटा साइंटिस्ट के तौर पर करियर की संभावनाएं (Opportunities).
आखिर है क्या डाटा साइंस:
आजकल इंटरनेट (Internet) पर बिज़नेस (Business) बढ़ाने के मकसद से तमाम कंपनियां (Companies) एक्सपर्ट्स को हायर करती हैं. ये एक्सपर्ट्स (Experts) इंटरनेट जगत में सर्च किए गए डाटा (Data) को इकठ्ठा कर उसका विश्लेषण (Analysis) करते हैं. इस विश्लेषण के आधार पर बिज़नेस बढ़ाने के लिए जो तरीके अपनाए जाते हैं, उसी को डाटा साइंस कहते हैं. यह काम करने वाले प्रोफेशनल्स को डाटा साइंटिस्ट कहा जाता है.
कॉमर्स और साइंस के स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी:
अगर आपने हाल ही में कॉमर्स (Commerce) या साइंस (Science) स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है तो डाटा साइंस का फील्ड आपके लिए ही है. दरअसल, डाटा साइंस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स का कंप्यूटर साइंस, आईटी, फिजिक्स, बिज़नेस स्टडीज, स्टैटिक्स या मैथेमेटिक्स विषयों में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके बाद स्टूडेंट्स इस फील्ड में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं.
ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हैं कोर्स:
आजकल तमाम प्राइवेट इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज डाटा साइंस में ऑफलाइन (Offline) के साथ-साथ ऑनलाइन (Online) कोर्सेज भी ऑफर कर रही हैं. डाटा साइंटिस्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई इंस्टीट्यूशन्स आजकल इस फील्ड से संबंधित सर्टिफिकेट (Certificate) और डिप्लोमा (Diploma) कोर्स चला रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स कम अवधि के कोर्स के बाद ही अर्निंग शुरू कर सकें.
ये है स्कोप:
डाटा साइंटिस्ट के तौर पर आप विभिन्न आईटी कंपनियों, कॉर्पोरेट कंपनियों, ई-कॉमर्स कंपनियों और प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनियों में डाटा साइंटिस्ट, डाटा विश्लेषक, डाटा मैनेजर और डाटा इंटेलिजेंस मैनेजर के तौर पर जॉब (Jobs) कर सकते हैं. इस फील्ड में अच्छी सैलरी के साथ ग्रोथ के भी बेहतरीन अवसर हैं.