Home राष्ट्रीय 9000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा सोना, चेक करें 10...

9000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा सोना, चेक करें 10 ग्राम का लेटेस्ट भाव

126
0

सोना खरीदने (Gold Price) वालों के लिए खुशखबरी है. एमसीएक्स मार्केट में आज सोने की कीमतों में (Gold Price Today) गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर अगस्त सोना वायदा 46518 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चांदी में तेजी देखने को मिली है. चांदी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 68381 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 9175 रुपये सस्ता है.

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने की दरें कम होकर 1,763.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं जोकि चार साल की सबसे बड़ी गिरावट है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव
गुड्स रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 30 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का भाव सभी शहरों में अलग-अलग है. देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50080 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 48100 रुपये, कोलकाता में 49120 रुपये, मुंबई में 46900 रुपये, हैदराबाद में 47730 रुपये, जयपुर में 50080 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इंडिया बुलियन मार्केट ने किया ट्वीट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक शुद्ध सोने (999) का भाव 4701 रुपये, 22 कैरेट 4541 रुपये, 18 कैरेट का भाव 3761 रुपये रुपये प्रति 1 ग्राम है. बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

सोने की खरीदारी को लेकर एक्सपर्ट की राय
जानकारों का मानना है कि इस साल के अंत सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में निवेशक 6 महीने की अवधि और स्‍टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो मुनाफा कमा सकते हैं. अगर सोने की निवेश की बात करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here