Home राष्ट्रीय 7,000 रुपये सस्ता हुआ सोना! फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव

7,000 रुपये सस्ता हुआ सोना! फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव

109
0

सस्ते दामों पर सोना-चांदी (Gold Silver Price) खरीदने का यह सबसे सही समय है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार 8 जून (Gold Price Today) को MCX पर सोने के भाव गिरे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड घटने से सोने की कीमतें नीचे आई हैं. मंगलवार को एक्‍सचेंज खुलने के बाद सोना वायदा भाव अगस्‍त एक्‍सपायरी 43 रुपये नीचे 49,100 रुपये पर रहा.जबकि अक्‍टूबर एक्‍सपायरी 49403 रुपये पर चल रहा था. वहीं, चांदी के दाम में कम हुए हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुद्रास्फीति के दबाव को मापने के लिए निवेशक इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी डेटा का इंतजार कर रहे हैं.

रिकाॅर्ड लेवल से 7000 रुपये सस्ता है सोना

स्पॉट ग्लोबल रेट्स के बीच भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा गिरावट के साथ 49,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी का भाव 0.3% गिरकर 71,619 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू मोर्चे पर, एमसीएक्स सोना 49550-49750 के स्तर पर रहेगा. पिछले हफ्ते, महंगाई की चिंताओं पर वैश्विक रैली के बीच भारतीय बाजारों में सोना लगभग पांच महीने के उच्च स्तर 49,700 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना रिकॉर्ड उच्च स्तर से करीब 7,000 रुपये नीचे है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस के करीब है.


देखें सोने-चांदी के भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, वैश्विक बाजार में गिरावट देखने के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था.


प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,851, 8 ग्राम पर 38,808, 10 ग्राम पर 48,510 और 100 ग्राम पर 4,85,100 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,510 पर बिक रहा है. वहीं, चांदी के भाव 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

<< दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,300 चल रही है.

<< मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,510 और 24 कैरेट सोना 48,510 पर चल रहा है.

<<कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,030 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,730 रुपये है.

<< चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 और 24 कैरेट 50,240 रुपये पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here