Home राष्ट्रीय Paytm SBI Card: पेटीएम ऐप पर सभी ट्रांजैक्शन पर पाएं 2% कैशबैक,...

Paytm SBI Card: पेटीएम ऐप पर सभी ट्रांजैक्शन पर पाएं 2% कैशबैक, जानें कार्ड की खासियतें

188
0

अगर आप देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) के जरिए नियमित रूप से खर्च करते हैं तो आपके लिए पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए पेटीएम ऐप पर किए गए खर्च पर 2 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. ये कैशबैक पेटीएम पर चल रहे ऑफर के अलावा मिलता है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड (Visa Card) स्वीकार करते हैं.

इस कार्ड को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की

कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

कार्ड के खास फीचर्स

>>  वेलकम बेनिफिट – पहला सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 750 रुपये का Paytm First Membership की सुविधा मिल जाएगी.
>>  Paytm ऐप के जरिए ट्रैवल, मूवी और Mall शॉपिंग पर 3 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक

>>  Paytm ऐप के जरिए अन्य कैटगरी में स्पेंड करने पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक

>>  अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक

>>  कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा. खास बात यह है कि कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाएगा.

>>  किसी भी वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.

>>  पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ)

>>  कार्ड के जरिए एक साल में 1 लाख खर्च करने पर Paytm First Membership का वाउचर मिलता है.


कार्ड के चार्जेज

>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 499 रुपये है.

>> इस कार्ड की रिन्यूअल फी 499 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here