Home राष्ट्रीय देश में आपातकाल घोषित करने के लिए केंद्र को निर्देश देने वाली...

देश में आपातकाल घोषित करने के लिए केंद्र को निर्देश देने वाली जनहित याचिका खारिज

45
0

देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस बीच मद्रास हाईकोर्ट ने देश भर में आपातकाल घोषित करने के लिए केंद्र को निर्देश देने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है.

केंद्र को निर्देश देने वाली यह याचिका मदुरै के के.के. रमेश की ओर से दायर की गई थी. याचिका को खारिज करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए पहले से ही आपातकाल जैसी स्थिति मौजूद है.

बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तमिलनाडु में अब तक 14 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. फिलहाल राज्य में 1.62 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक 16 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

देश में कितने मरीज?

वहीं देश में अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. देश में फिलहाल 37 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की देश में कोरोना के कारण जान जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here