Home राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश के कडप्पा में खनन के लिए रखे विस्फोटक में धमाका,...

आंध्र प्रदेश के कडप्पा में खनन के लिए रखे विस्फोटक में धमाका, 5 मजदूरों की मौत

18
0

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाका होने से कम से कम पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. अभी मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना आज सुबह करीब 10 बजे कलासापडू ब्लॉक के मामिलपल्ले गांव में हुई.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विस्फोट स्थल पर क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे. कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक के अंबुराजन ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब मामिल्लापल्ली गांव के बाहर स्थित चूना पत्थर की खदान पर जिलेटिन की छड़ों की एक खेप उतारी जा रही थी. धमाका इतना तेज था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिलेटिन की यह छड़ें बुडवेल से लाई गई थी.

दुर्घटनास्थल से एसपी ने बताया, “यह लाइसेंस प्राप्त खदान है और प्रमाणित संचालक द्वारा यह खेप लाई गई थी. धमाका तब हुआ जब छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था.” हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चला है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कडप्पा जिले के अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली. इसमें कहा गया कि उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here